Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

माखलोफी ने 24 घंटे बाद जीता स्‍वर्ण

Advertiesment
हमें फॉलो करें माखलोफी ने 24 घंटे बाद जीता स्‍वर्ण
लंदन , बुधवार, 8 अगस्त 2012 (14:57 IST)
FILE
अल्जीरिया के ताओफिक माखलोफी ने विवादास्पद तरीके से अयोग्य ठहराए जाने और फिर उसके बाद वापस बुलाए जाने के 24 घंटे के अंदर मंगलवार को पुरुषों की 1500 मीटर का स्वर्ण पदक जीता।

सोमवार को माखलोफी को बताया गया था कि उनको बाहर किया जाता है क्योंकि उन्होंने 800 मीटर दौड़ की हीट में अपनी तरफ से भरसक प्रयास नहीं किए थे, लेकिन चिकित्सा परिणामों की जांच के बाद फैसला बदल दिया गया और माखलोफी को 1500 मीटर में दौड़ने की अनुमति दे दी गई।

अल्जीरिया के इस धावक ने तीन मिनट 34.08 सेकंड का समय लेकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। अमेरिका के लियोनेल मानजानो ने तीन मिनट 34.79 सेकंड के साथ रजत जबकि मोरक्को के अबादालाती इगाइडर ने तीन मिनट 35.13 सेकंड का समय लेकर कांस्य पदक जीता।

मौजूदा चैंपियन असाबेल किपरोप और विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता सिलास किपलगाट दोनों ही कोरियाई धावक क्रमश: 12वें और 7वें स्थान पर रहे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi