लंदन ओलिंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम की उपलब्धि की सराहना करते हुए मणिपुर सरकार ने अपनी इस स्टार मुक्केबाज को 50 लाख रुपए, दो एकड़ जमीन और एडिशनल एसपी के पद पर पदोन्नति देने की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री ओ इबोबी सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला किया गया। बैठक के बाद बताया गया कि मैरीकॉम को 50 लाख रुपए की नकद पुरस्कार राशि दी जाएगी। मैरीकॉम को इसके अलावा मणिपुर पुलिस में एडिशनल एसपी के पद पर पदोन्नति दी जाएगी।
उन्हें उनके मीतई लांगोल गांव में दो एकड़ जमीन भी दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने पांच बार की विश्व चैंपियन मैरीकॉम की ओलिंपिक उपलब्धि को अभूतपूर्व बताते हुए कहा कि कि मणिपुर की बेटी ने खेल जगत में राज्य का नाम रोशन किया और वे यह सम्मान पाने की हकदार हैं।
असम से मिले 20 लाख : लंदन में देश का नाम रोशन करने वाली मैरीकॉम को असम सरकार ने 20 लाख रुपए के नकद इनाम और राज्य में बॉक्सिंग अकादमी बनाने के लिए भूमि आवंटित करने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने अपने संदेश में मणिपुर की मुक्केबाज मैरीकॉम को ओलिंपिक में कांस्य पदक जीतने के लिए बधाई संदेश दिया। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि ओलिंपिक में आपकी इस उपलब्धि ने पूरे देश और पूर्वोत्तर राज्यों को गौरवान्वित किया है।
आपकी इस कामयाबी से हमें उम्मीद है कि देश में मुक्केबाजी को एक नई कामयाबी मिलेगी। गोगोई ने सुपर मॉम मैरीकॉम को इनाम के तौर पर 20 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि अगर मुक्केबाज राज्य में अकादमी खोलना चाहती हैं तो सरकार इसके लिए उन्हें पूरी मदद मुहैया कराएगी। (वार्ता)