रूदिशा ने जीता विश्व रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण
लंदन , शुक्रवार, 10 अगस्त 2012 (11:34 IST)
कीनिया के डेविड रूदिशा ने एक मिनट 40.91 सेकंड के समय से विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए लंदन ओलिंपिक खेलों की पुरूष 800 मी स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम किया।यह 23 वर्षीय विश्व चैम्पियन ओलिंपिक स्टेडियम में रेस पर नियंत्रण रखते हुए बोत्सवाना के निजेल अमोस से पांच मीटर आगे रहा। अमोस ने एक मिनट 41.71 सेकंड से बोत्सवाना को एथलेटिक्स में पहला ओलिंपिक पदक रजत पदक के रूप में दिलाया।कीनिया के तिमोथी कितुम ने अपने व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ एक मिनट 42.53 सेकंड के समय से कांस्य पदक जीता। क्यूबा के एलबटरे जुआनतोरेना ने 1976 ओलिंपिक के 800 मी. फाइनल में विश्व रिकॉर्ड बनाया था और अब पहली बार इसे रूदिशा ने तोड़ा है। (भाषा)