लंदन जाने के लिए हर खिलाड़ी को एक लाख
इम्फाल , बुधवार, 18 जुलाई 2012 (20:16 IST)
मणिपुर सरकार ने इस माह शुरु होने वाले लंदन ओलिम्पिक खेलों में भाग लेने वाले अपने पांचों खिलाड़ियों को एक-एक लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है।मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार की शाम को हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला किया गया है। राज्य के दो मुक्केबाजों समेत पांच खिलाड़ी लंदन जा रहे हैं। इनमें से तीन महिलाएं हैं।लंदन ओलिम्पिक में भाग लेने वाले मणिपुरी खिलाड़ियों में पांच बार की विश्व चैंपियन महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम, पुरुष मुक्केबाज एल. देवेंद्रो सिंह, तीरंदाज लेशराम बोम्बायला देवी, भारोत्तोलक एनजी सोनिया देवी और हॉकी स्टार केएच कोथाजीत शामिल हैं। (वार्ता)