लंदन ओलिंपिक में पदक जीतने वाले भारतीय खिलाडियों विजय कुमार, गगन नारंग और साइना नेहवाल के रोबोट बनाने की घोषणा कर चुकी रोबोट निर्माता कंपनी मिलाग्रो ने अब इन खेलों में पहली बार शामिल महिला मुक्केबाजी की कांस्य पदक विजेता एमसी मैरीकॉम पर भी रोबोट बनाने का ऐलान किया है।
मैरीकॉम ने ओलिंपिक मुक्केबाजी के फ्लाईवेट वर्ग में कांस्य पदक जीता था जबकि निशानेबाजी में विजय ने रजत और गगन ने कांस्य पदक जीते थे जबकि बैडमिंटन में साइना को कांस्य पदक मिला था। इस तरह अब तक भारत के लिए ओलिंपिक पदक जीतने वाले चारों खिलाड़ियों के नाम पर रोबोट बनाने की घोषणा मिलाग्रो कर चुका है। (वार्ता)