Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

22 दिसंबर को मां अन्नपूर्णा जयंती, इन मंत्रों से होंगी मां प्रसन्न, देंगी धन-धान्य का आशीष

Advertiesment
हमें फॉलो करें 22 दिसंबर को मां अन्नपूर्णा जयंती, इन मंत्रों से होंगी मां प्रसन्न, देंगी धन-धान्य का आशीष
वर्ष 2018 में शनिवार, 22 दिसंबर को मां अन्नपूर्णा जयंती मनाई जाएगी। इस दिन विशेषकर माता अन्नपूर्णा की साधना की जाती है। मार्गशीर्ष पूर्णिमा के दिन सभी साधक देवी मां अन्नपूर्णा की आराधना करेंगे। इसके साथ ही भगवान दत्तात्रेय की जयंती भी मनाई जाएगी। इस दिन मां अन्नपूर्णा को प्रसन्न करने के लिए निम्न मंत्रों का जाप करना चाहिए।
 

पढ़ें देवी अन्नपूर्णा के मंत्र- 
 
* 'ॐ ह्रीं श्रीं क्लीं भगवति माहेश्वरि अन्नपूर्णे स्वाहा।।'
 
* 'ॐ ह्रीं श्रीं क्लीं भगवति अन्नपूर्णे नम:।।'
 
* 'ॐ सर्वाबाधा विनिर्मुक्तो धनधान्य: सुतान्वित:।
मनुष्यो मत्प्रसादेन भविष्यति न संशय:।।'
 
 
* इन मंत्रों को बतौर अनुष्ठान 10 हजार, 1.25 लाख जप कर दशांस हवन, तर्पण, मार्जन व ब्राह्मण भोजन कराएं।
 
* नित्य 1 माला जपें।

* हवन सामग्री में तिल, जौ, अक्षत, घृत, मधु, ईख, बिल्वपत्र, शकर, पंचमेवा, इलायची आदि लें।

* समिधा, आम, बेल या जो उपलब्ध हो, उनसे हवन पूर्ण करके आप सुखदायी जीवन का लाभ उठा सकते हैं।

ALSO READ: देवी अन्नपूर्णा का यह पवित्र स्तोत्र पढ़ने से भरा रहेगा अन्न का भंडार
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

देवी अन्नपूर्णा का यह पवित्र स्तोत्र पढ़ने से भरा रहेगा अन्न का भंडार