Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

विनायक चतुर्थी व्रत पर करें ये 3 उपाय, भगवान गणेशजी होंगे प्रसन्न

Advertiesment
हमें फॉलो करें विनायक चतुर्थी व्रत पर करें ये 3 उपाय, भगवान गणेशजी होंगे प्रसन्न
वर्ष 2023 में आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष का विनायक चतुर्थी व्रत (vinayak chaturthi 2023) 22 जून, दिन गुरुवार को पड़ रहा है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार हर माह में आने वाली कृष्ण तथा शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को श्री गणेश का प्रिय चतुर्थी व्रत किया जाता है।
 
वैसे तो विनायकी चतुर्थी व्रत हर महीने के शुक्ल पक्ष में आता है, लेकिन गुप्त नवरात्रि के दिनों में यह व्रत पड़ने से इसका महत्व अधिक बढ़ गया है। चतुर्थी का दिन भगवान श्री गणेश को समर्पित है। मान्यतानुसार इस दिन व्रत रखने के श्री गणेश प्रसन्न होकर वरदान देते हैं।
 
इस दिन भगवान शिव और देवी पार्वती के सबसे छोटे पुत्र श्री गणेश का पूजन करने का विशेष महत्व है। इतना ही नहीं इस दिन कुछ खास उपाय करने से श्री गणेश अधिक प्रसन्न होकर जीवन के सभी कष्टों को दूर करते हैं। 
 
आइए यहां जानते हैं विनायक चतुर्थी पर श्री गणेश के 3 खास उपाय : Ashadh Chaturthi ke Upay
 
1. विनायक चतुर्थी के दिन शमी वृक्ष का पूजन करने से भगवान श्री गणेश प्रसन्न होते हैं। इस दिन उन्हें शमी के पत्ते अर्पित करने मात्र से जीवन से दुख, दरिद्रता का नाश होता है। आज के दिन गणेश पूजन के बाद 'ॐ गं गौं गणपतये विघ्न विनाशिने स्वाहा' मंत्र का 108 बार जाप करें, यह उपाय जीवन की सभी बाधाएं दूर करने में सक्षम है। 
  
2. चतुर्थी के दिन पूजन के समय पहले श्री गणेश को सिंदूर का तिलक करके खुद भी तिलक करें, क्योंकि विघ्नहर्ता श्री गणेश को सिंदूर अत्यंत प्रिय है। तत्पश्चात उनका पूजन करें। सिंदूर के संबंध में मान्यता है कि इसे सुख-सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है, अत: श्री गणेश को यह प्रिय होने के कारण आपकी जीवन भी सुखमय बनेगा। 
 
3. अगर जीवन में जीवन में शुभता एवं संपन्नता की कमी हो तो चतुर्थी के दिन भगवान श्री गणेश को गेंदे का फूल चढ़ाएं, मोदक तथा गुड़ का भोग लगाएं और गणेश स्तोत्र का पाठ करने से आपको हर कार्य में सिद्धि प्राप्त होगी तथा मनचाहा फल मिलेगा। 
 
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। वेबदुनिया इसकी पुष्टि नहीं करता है। इनसे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

webdunia
Chaturthi 2023

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विश्व योग दिवस पर मंगल ग्रह मंदिर में नि:शुल्क योग शिविर