छठ पूजा में सामग्री का संपूर्ण ज्ञान होना अति आवश्यक है तब ही छठ व्रत पूर्ण होता है। छठ व्रत विशेष रूप से पुत्र प्राप्ति के लिए किया जाता है। इस दिन महिलाएं/पुरुष निर्जल व्रत करते हैं। छठ व्रत सामग्री का बहुत महत्व होता है।
छठी मैया को कई प्रकार के भोग लगाए जाते हैं। इसमें फल-सब्जियां सहित बहुत सी सामग्री जरूरी होती है। आइए जानते हैं छठ पूजा सामग्री....
छठ पूजा सामग्री
प्रसाद के लिए बांस की तीन टोकरी
बांस या पीतल के तीन सूप
लोटा, थाली
गिलास
नारियल
साड़ी-कुर्ता पजामा
गन्ना पत्तों के साथ
हल्दी अदरक हरा पौधा
सुथनी
शकरकंदी
डगरा
हल्दी और अदरक का पौधा
नाशपाती
नींबू बड़ा
शहद की डिब्बी
पान सुपारी
अक्षत के लिए चावल
चन्दन
ठेकुआ, मालपुआ
खीर-पूड़ी
खजूर
सूजी का हलवा
चावल का बना लड्डू/लड्डुआ
सेब
सिंघाड़ा