Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जुलाई माह 2020 के पर्व और विशेष त्योहार

Advertiesment
हमें फॉलो करें july 2020 month vrat and tyohar
, मंगलवार, 30 जून 2020 (15:28 IST)
हिन्दू कैलेंडर के अनुसार जुलाई 2020 में श्रावण मास का प्रारंभ होगा। अभी अषाढ़ माह चल रहा है जो 5 जुलाई गुरु पूर्णिमा के दिन समाप्त हो जाएगा। 1 जुलाई को देवशयनी एकादशी है इसी दिन से चातुर्मास का प्रारंभ हो जाएगा। इसी श्रावण माह के अंतिम दिन अर्थात 3 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार है। आओ जानते हैं जुलाई के कुछ खास व्रत और त्योहारों की एक सूची।
 
1. जुलाई : देवशयनी, हरिशयनी एकादशी, चातुर्मास प्रारंभ, महाराष्‍ट्र में पंढरपुर मेला।
2 जुलाई : वासुदेव द्वादशी, वामन द्वादशी और प्रदोष व्रत।
3 जुलाई : विजया-पार्वती व्रत और मंगला तेरस।
4 जुलाई : व्रत आषाढ़ शुक्ल चतुर्दशी पूर्णिमा। 
5 जुलाई : गुरु पूर्णिमा, व्यास पूजा, स्नान दान आषाढ़ी पूर्णिमा।
6 जुलाई : श्रावण सोमवार प्रारंभ पहला सोमवार। महाकाल सवारी उज्जैन।
7 जुलाई : मंगला गौरी व्रत। 
8 जुलाई : संकष्टी चतुर्थी, पंचक प्रारंभ। 
10 जुलाई : मौना पंचमी, नाग मरुस्थले। 
13 जुलाई : श्रावण माह का दूसरा सोमवार, महाकाल सवारी। 
14 जुलाई : मंगला गौरी व्रत और गुरु हरकिशन जयंती। 
16 जुलाई : सूर्य कर्क संक्रांति और कामिका एकादशी व्रत। 
17 जुलाई : सौर श्रावण मास प्रारंभ। 
18 जुलाई : शिव चतुर्दशी।  
20 जुलाई : हरियाली, सोमवती, श्रावणी अमावस्या। तीसरा सोमवार।
21 जुलाई : मंगला गौरी व्रत।
22 जुलाई : सिंधारा दोज, स्वामी करपात्री महाराज जयंजी। 
23 जुलाई : मधुश्रुवा, हरियाली तीज, स्वर्ण गौरी व्रत।
24 जुलाई : विनायकी चतुर्थी और दूर्वा गणपति व्रत। 
25 जुलाई : नागपंचमी, तक्षक पूजा, कल्कि जयंती। 
27 जुलाई : श्रावण सोमवार 4, महाकाल सवारी (उज्जैन) तुलसीदास जयंती, मोक्ष सप्तमी। 
28 जुलाई : मंगला गौरी व्रत। 
30 जुलाई : पुत्रदा, पवित्रा एकादशी।

श्रावण माह के खास व्रत त्योहार : इस माह में श्रावण के सभी सोमवार सोमवार, गणेश चतुर्थी, मंगला गौरी व्रत, मौना पंचमी, कामिका एकादशी, ऋषि पंचमी, 12वीं को हिंडोला व्रत, हरियाली अमावस्या, विनायक चतुर्थी, नाग पंचमी, पुत्रदा एकादशी, त्रयोदशी, वरा लक्ष्मी व्रत, नराली पूर्णिमा, श्रावणी पूर्णिमा, शिव चतुर्दशी और रक्षा बंधन आदि पवित्र दिन आते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

देवशयनी एकादशी 2020 : इस दिन करें 11 शुभ काम, होगा मनचाहा धन लाभ