श्रावण मास में कब है मासिक दुर्गाष्टमी?
वर्ष में चार नवरात्रि होती है। चैत्र में चैत्र नवरात्रि, अश्विन में शारदीय नवरात्रि और अषाढ़ एवं माघ में गुप्त नवरात्रि का पर्व होता है। नवरात्रियों में अष्टमी तिथि का खास महत्व होता है। श्रावण माह में मंगलवार के अलावा शुक्ल पक्ष की अष्टमी का भी महत्व है।
इसी तरह पंचाक के अनुसार हर माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को मासिक दुर्गाष्टमी का व्रत रखा जाता है, परंतु श्रावण माह में इस तिथि का महत्व बढ़ जाता है। 15 अगस्त 2021 रविवार सावन में मासिक दुर्गाष्टमी व्रत रखा है।
इस दिन पूरी श्रद्धा के साथ पूजा करने से जो भी कामना की जाए दुर्गा मां उसे जरूर पूरा करती हैं। इस दिन व्रत रखकर मां दुर्गा जी का विधि विधान से पूजा अर्चना की जाती है। धार्मिक मान्यता है कि दुर्गाष्टमी व्रत के दिन सच्चे मन और पूरी श्रद्धा के साथ मां दुर्गा की पूजा करने से भक्त की सारी परेशानी दूर होती है और वह पूजा के समय जो भी कामना करता है, उसे मां दुर्गा पूरा करती हैं।
पूजा का शुभ काल
अभिजीत मुहूर्त- 12:05 PM – 12:56 PM
अमृत काल- 08:06 PM – 09:37 PM
ब्रह्म मुहूर्त- 04:30 AM – 05:18 AM
त्रिपुष्कर योग - Aug 15 06:07 AM - Aug 15 09:51 AM (Vishaka, Saptami and Sunday)
अगला लेख