माघ मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि, माघी सप्तमी, रथ सप्तमी या अचला सप्तमी के नाम से जानी जाती हैं। आइए जानें शुभ मुहूर्त...
अचला सप्तमी व्रत इस बार एक फरवरी 2020 यानी शनिवार को है। अचला सप्तमी के दिन आरोग्य और प्रकाश के देवता भगवान सूर्य देव की उपासना की जाती है। इस दिन स्नान आदि से निवृत्त होकर सूर्य देव की पूजा करने से जातक को आरोग्य, धन संपदा और संतान की प्राप्ति होती है।
माघ मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि का प्रारंभ 31 जनवरी दिन शुक्रवार शाम 3 बजकर 51 मिनट पर हो रहा है जो 1 फरवरी दिन शनिवार को शाम 6 बजकर 10 मिनट तक रहने वाला है।
अचला सप्तमी के दिन स्नान का मुहूर्त 1 फरवरी शनिवार को सुबह 5 बजकर 24 मिनट से सुबह 7 बजकर 10 मिनट तक रहेगा। इस दिन स्नान के लिए सुबह एक घंटा 45 मिनट का मुहूर्त सबसे शुभ है। इस दिन सूर्योदय सुबह 6 बजकर 45 मिनट पर होगा जबकि सूर्य सुबह 7 बजकर 10 मिनट पर दिखाई देंगे।