Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सुंदर, सुशील जीवनसाथी के लिए युवतियां ऐसे करें हरतालिका व्रत

Advertiesment
हमें फॉलो करें सुंदर, सुशील जीवनसाथी के लिए युवतियां ऐसे करें हरतालिका व्रत
webdunia

पं. सुरेन्द्र बिल्लौरे

मनपसंद जीवनसाथी प्राप्ति के लिए हरतालिका पर करें पूजन...


 
हर कन्या का सपना रहता है ‍कि मुझे सुंदर, सुशील एवं व्यावहारिक वर मिले, इसके साथ ही वे आर्थिक संपन्नता का भी सपना देखती हैं। ये सब सुख प्राप्त करने के लिए आप हरतालिका तीज के रोज भगवान शिव के साथ माता पार्वतीजी का पूजन करें।
 
पूजन सामग्री :- 
 
सर्वप्रथम घर को स्वच्छ करें। पूजन की सामग्री जैसे कुमकुम, हल्दी, अबीर, गुलाल, सिन्दूर, नाड़ा, सुपारी, लौंग, इलायची, पंचामृत, शुद्ध जल, आसन, कलश, पटिया, दरी, फूल, फूलमाला, घी, बालू रेती, थाली, चम्मच एवं आरती का दीपक सभी वस्तुएं अपने पास रख लें।
 

 

विधि :- 

webdunia

 
सर्वप्रथम आसन बिछाकर पालकी लगाकर बैठ जाएं, फिर रेती के शिवलिंग के साथ में पार्वतीजी भी बनाएं। फिर 3 बार आचमन करें। 'केशवाय नम:, माधवाय नम:, गोविन्दाय नम:' बोलकर फिर हाथ में जल लेकर वर प्राप्ति की कामना करते हुए संकल्प छोड़ दें, फिर पूजन सामग्री से शिव-पार्वती का पूजन करें।
 
पूजन के बाद शिवजी से प्रार्थना करें- 'हे शाम्भ सदाशिव, श्रंगी, भृंगी, महाकाल आप सबके पालनहार हों। हे पार्वतीप्रिय भोलेनाथ, मेरे को इच्छित वर की प्राप्ति कराओ।'
 
माता पार्वती से प्रार्थना करें कि हे मां कल्याणकारिणी जगदम्बे, जीवनस्वरूपे, आपको बारंबार नमस्कार हो। आप जग की धात्री सिंहवाहिनी हो, संसार के संताप से मेरी रक्षा कीजिए। हे माहेश्वरी, जिस कामना के लिए आपकी पूजा की है, मेरी वो कामना पूर्ण करो। राज्य को सौभाग्य एवं संपत्ति प्रदान करो। 
 
सुबह बालू रेती से बने शिवलिंग का विसर्जन कर दें। 

 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi