Vaishakh Purnima : हिंदू धर्म में वैशाख पूर्णिमा का बहुत महत्व माना गया है। वैशाख पूर्णिमा के दिन स्नान-दान भी खास होता है। इस दिन कुछ खास उपाय करने से घर में धन लक्ष्मी की बरसात होती है।
मान्यता के अनुसार समुद्र मंथन के बाद पूर्णिमा के दिन समस्त देवताओं को उनका साम्राज्य वापस मिल गया था, अतः वैशाख शुक्ल पूर्णिमा के दिन पुण्य दायिनी कही गई है।
आइए जानते हैं अचूक उपायों के बारें में....
उपाय 1 : वैशाख पूर्णिमा के दिन झाड़ू का दान करने की भी मान्यता है। इस उपाय से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं।
उपाय 2 : वैशाख पूर्णिमा के दिन घर में 11 पीली कौड़ी खरीदकर लाए और माता लक्ष्मी देवी के चरणों में रख दें। तपश्चात उन्हें अगले दिन लाल कपड़े में बांधकर अपनी तिजोरी में रख दें। इस उपाय से घर में आर्थिक बरकत होती है।
उपाय 3 : वैशाख में गर्मी की तपन अधिक बढ़ जाती है, अतः वैशाख पूर्णिमा के दिन शिव मंदिर में जल दान करने और पशु-पक्षियों के लिए पानी पिलाने से भी घर में धन-लक्ष्मी आती है।
उपाय 4 : वैशाख पूर्णिमा के दिन महालक्ष्मी और श्री विष्णु जी का पूजन करें। और शाम के समय किसी भी नजदीकी मंदिर में दीया लगाएं।
उपाय 5 : वैशाख पूर्णिमा पर चंद्र का पूजन करने के बाद श्रीसूक्त का पाठ करें। साथ ही लक्ष्मी मंत्र का जाप करें।
अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।