Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गणगौर उत्सव का उल्लास

हमें फॉलो करें गणगौर उत्सव का उल्लास
ND

29 मार्च से मालवा अंचल में नौ दिवसीय गणगौर उत्सव का उल्लास छाएगा। जिन घरों में गणगौर की पूजा होगी वहाँ न केवल नौ दिनों तक मंगल गीत गूँजेंगे, बल्कि जवारे लगाने और सींचने का सिलसिला भी शुरू हो जाएगा। मंगलवार को दशमी है और परंपरानुसार इसी तिथि से ही जवारे बोने की शुरुआत होती है।

गणगौर मूलतः राजस्थानी पर्व है, लेकिन मालवा और निमाड़ में भी इसकी धूम रहती है। घरों में गणगौर को श्रृंगारित कर बैठाया जाता है। कहीं गणगौर बैठती है तो कहीं गणगौर के साथ ईश्वरजी भी बैठाकर पूजा की जाती है।

webdunia
ND
मालवा और निमाड़ क्षेत्र में गणगौर पूजा विशेष रूप से होती है और महिलाएँ गीत गाती हैं। गीत गाने के लिए आसपास की महिलाओं को तो बुलाया ही जाता है, गणगौर तीज का उद्यापन भी होता है। उन दिनों गणगौर उत्सव चरम पर रहता है।

गणगौर तीज 6 अप्रैल को है और इसी दिन सुबह शुभ मुहूर्त में गणगौर को पाटले पर बैठा दिनभर पूजा की जाएगी। रात को गणगौर के पारंपरिक गीत गाएँगे और फिर दूसरे दिन चतुर्थी को जवारे नदी में प्रवाहित कर गणगौर को ठंडा किया जाएगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi