Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

विजय माल्‍या : प्रोफाइल

हमें फॉलो करें विजय माल्‍या : प्रोफाइल
प्रारंभिक जीवन : विजय माल्‍या का जन्‍म 18 दिसंबर 1955 को पश्चिम बंगाल के कोलकाता में हुआ। इनकी प्रारंभिक शिक्षा कोलकाता के ला मास्‍टीने स्‍कूल से हुई और बाद में सेंट जेवियर कॉलेज से बीकॉम की पढ़ाई पूरी की। 
 
पारिवारिक पृष्‍ठभूमि : विजय माल्‍या का विवाह रेखा माल्‍या से हुआ। इनके एक पुत्र सिद्धार्थ माल्‍या और दो पुत्री लीना और तान्‍या माल्‍या हैं।
 
करियर : कॉलेज की पढ़ाई के दौरान ही वे घरेलू बिजनेस में भी हाथ बंटाने लगे। इसके बाद उन्‍होंने यूएएस के दक्षिणी कैलिफोर्निया विश्‍वविद्यालय से बिजनेस एडमिनिस्‍ट्रेशन में पीएचडी की उपाधि प्राप्‍त की। 
 
पिता की मृत्‍यु के बाद विजय माल्‍या यूनाइटेड ब्रेवरीज कंपनी के मालिक बन गए। इसके बाद उन्‍होंने अपनी कंपनी का विस्‍तार करते हुए देश-विदेश में कई कंपनियां स्‍थापित कीं। इनका मुख्‍य बिजनेस ब्रेवरेज अल्‍कोहल इन्‍हीं कंपनियों के साथ मिक्‍स हो गया।
 
उनकी कंपनी किंगफिशर बीयर के पास भारतीय बीयर बाजार का 50 फीसदी शेयर है। इसके साथ ही भारत सहित 50 देशों में बीयर की शाखाएं हैं, जो अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में बीयर में भारत का नेतृत्‍व कर रहा है। यूबी समूह की प्रमुख यूनाइटेड स्प्रिट्स लिमिटेड ने 114 मिलियन केसेज बेचने का ऐतिहासिक रिकॉर्ड स्‍थापित किया है, जिसके बाद यह पूरी दुनिया की पहली स्प्रिट्स कंपनी बन गई।
 
विजय माल्‍या पहली बार 2002 में कर्नाटक विधानसभा से निर्दलीय उम्‍मीदवार के रूप में विधानसभा सदस्‍य चुन लिए गए और रक्षा मंत्रालय का कार्यभार देखा। वे अगस्‍त 2004 में उद्योग समिति के सदस्‍य बन गए। इसके बाद उन्होंने लगातार राज्‍य के कई मंत्रालयों का भी कार्यभार संभाला। 
 
कर्नाटक विधानसभा के सदस्‍य रहते हुए विजय माल्‍या ने 2005 में किंगफिशर एयरलाइंस नामक कंपनी स्‍थापित की। बाद में किंगफिशर एयरलाइंस के कर्मचारियों को कई महीनों से वेतन नहीं देने के कारण उनकी कंपनी नीलाम हो चुकी है और सरकार ने उनका लाइसेंस भी रद्द कर दिया है।
 
विजय माल्‍या को वर्ल्‍ड इकॉनॉमिक्‍स फोरम द्वारा अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर का 'कल का नेता' अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है। दूसरी ओर 2012 में कई अर्थशास्त्रियों ने उनके उद्योगपति होने पर कई तरह के सवाल भी उठाए हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रिलायंस जियो का धमाकेदार ऑफर, जानिए 10 खास बातें...