Select Your Language
बहुत जरूरी भाईचारा!
- रामेश्वर
मैंने बाइबिल को सराहा, कुरान को इज्जत बख्शीफिर मेरी रामायण पर हल्ला क्यों है?तुमने यीशु की प्रार्थना की, राम की पूजा की हैफिर इतना बेगाना मेरा अल्ला क्यों है?तुमने अपने धर्मग्रंथ में कहीं पढ़ा है मारो-काटोमेरा मजहब भी कहता है इंसानों को मत बाँटोघर जलने पर हिन्दू-मुस्लिम क्या अलग तरीके से रोते हैं?बेटे के मरने पर क्या इनके आँसू अलग-अलग होते हैं?जब दर्द हमारा एक है, और अहसास हमारा एकफिर हमें बाँटता पंडित क्यों है, मुल्ला क्यों है?क्या महमूद का कारखाना मोहन के बिन चल सकता है?जमुना के खेतों में भी जुम्मन का पसीना बहता हैरजिया रधिया के संग सावन में झूला करती हैहरिया की गय्या हमीद की बकरी के संग चरती है
जब बिना एकता नहीं गुजारा, बहुत जरूरी भाईचाराफिर अर्जुन का दुश्मन अब्दुल्ला क्यों है?तुमने हमको काफिर बोला, हम तुमको शैतान कह गएनफरत की इस रक्त नदी में पैगंबर-भगवान बह गएमाँ के गर्भ से मैं जन्मा हूँ, तुम क्या कहीं और से आए?अंत में सब मिलते मिट्टी में, तुम क्या अमृत पीकर आए?आने की जब राह एक है, और जाने की भी एकफिर अपना अलग-अलग ईश्वर-अल्लाह क्यों है?