Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

विनेश फोगाट के पदक पर फैसला आज, CAS ने पूछे 3 सवाल

हमें फॉलो करें vinesh phogat

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 13 अगस्त 2024 (11:11 IST)
Paris Olympics : पेरिस ओलंपिक 2024 के 50 किलोग्राम भारवर्ग की कुश्ती प्रतियोगिता में स्टार भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को पदक मिलेगा या नहीं, इसका फैसला आज हो जाएगा। CAS ने इस मामले में विनेश से 3 सवाल पूछे हैं, इनके जवाब ही उसके पदक तक पहुंचने का रास्ता साफ कर सकते हैं।
 
CAS के जज ने विनेश से सवाल किया कि क्या आपको इस नियम की जानकारी थी कि आपको अगले दिन भी वजन देना है? विनेश से पूछा गया है कि क्या क्यूबा की रेसलर आपके साथ सिल्वर मेडल शेयर कर लेंगी? भारतीय रेसलर से सवाल किया गया है कि आपको अपील का फैसला सार्वजनिक घोषणा से चाहिए या गोपनीय तरीके से निजी तौर। विनेश को इन सवालों के जवाब ईमेल के जरिए देना है।
 
क्या हुआ था विनेश के साथ : विनेश ओलंपिक के फाइनल में जगह बनाने वाली भारत की पहली महिला पहलवान बनी थीं। उनके फाइनल में जाने से देश का कम से कम सिल्वर मेडल पक्का हो गया था। हालांकि 100 ग्राम ज्यादा वजन होने के कारण विनेश फाइनल में पहुंचने के बाद भी मेडल के लिए मुकाबला नहीं खेल सकी थीं।
 
इतिहास रच सकती है विनेश : विनेश ने इस मामले के खिलाफ CAS में अपील की थी और इस मामले पर फैसला आज आ सकता है। अगर फैसला विनेश के फेवर में आता है तो उनको सिल्वर मेडल मिलेगा और उनका नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाएगा।
 
विनेश की तरफ से चार वकीलों चार्ल्स एमसन, जोएल मोनलुइस,हैबिन एस्टेले किम और एस्टेले इवानोवा ने उनका पक्ष रखा। बाद में भारत के पूर्व सॉलिसिटर जनरल हरीश साल्वे ने भी इस मामले में आईओए की तरफ से विनेश की पैरवी की थी।
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

निखत और लवलीना से बेहतर निशांत देव ने किया प्रदर्शन, मुक्केबाज रहे खाली हाथ