Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

32 साल की उम्र में पहला ओलंपिक खेल रहे प्रणय पहुंचे प्री क्वार्टरफाइनल में

हमें फॉलो करें 32 साल की उम्र में पहला ओलंपिक खेल रहे प्रणय पहुंचे प्री क्वार्टरफाइनल में

WD Sports Desk

, गुरुवार, 1 अगस्त 2024 (11:32 IST)
अपना पहला ओलंपिक खेल रहे 32 साल के HS प्रणय को ग्रुप के आखिरी मैच में वियतनाम के ली डुक फाट के खिलाफ संघर्ष करना पड़ा। उन्होंने शुरुआती गेम में कई गलतियां करने का खामियाजा भुगतने के बाद दूसरे गेम में लय हासिल करने के बाद वियतनाम के खिलाड़ी को कोई मौका नहीं दिया और 62 मिनट में इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया। प्रणय ने अपने आखिरी ग्रुप मैच में वियतनाम के ली डुक फाट को 16 . 21, 21 . 11, 21 . 12 से हराया।

रैंकिंग के लिहाज से प्रणय वाट से कहीं आगे थे लेकिन वाट उनसे युवा थे और उनके शॉट्स की गति प्रणय से काफी ज्यादा थी।यही कारण रहा कि पहले सेट्स में उनकी तेजी के आगे 32 वर्षीय प्रणय काफी धीमे लगे। पहला सेट वाट ने प्रणय ने 21-16 से जीता।

दूसरे सेट में भी वाट लगातार प्रणय को चुनौती दे रहे थे लेकिन प्रणय कैसे भी करके 2-3 अंको से अपनी बढ़त बनाए हुए रखे थे। 10 अंको को पार करने के बाद प्रणय ने बढ़त को बढ़ाया और लंबी रैली खेलना शुरु की।
ऐसा ही कुछ तीसरे सेट में देखने को मिला। शुरुआत में प्रणय की बढ़त कम थी। 10 अंको के बाद प्रणय ने वाट से गलतियां करवाई और वह उनके जाल में फंसते चले गए। वाट से थोड़े धीमे शॉट्स खेलने के बावजूद भी प्रणय ने अपने अनुभव को भुनाया और दूसरा और तीसरा सेट 21-11 और 21-12 से जीता। ओलंपिक शुरु होने से पहले एच एस प्रणय की फिटनेस पर सवालिया निशान थे। लेकिन उन्होंने अब तक अपने अनुभव को फिटनेस से आगे रखा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मुझे उम्मीद है कि यह प्यार बरकरार रहेगा, विफलता पर लोग निराश नहीं होंगे: मनु