Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने के बाद चाचा महावीर फोगाट के निकले आंसू, कहा मेरे पास कोई शब्द नहीं

हमें फॉलो करें विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने के बाद चाचा महावीर फोगाट के निकले आंसू, कहा मेरे पास कोई शब्द नहीं

WD Sports Desk

, बुधवार, 7 अगस्त 2024 (14:13 IST)
Vinesh Phogat Disqualified from Paris Olympics Final : एक दुर्भाग्यपूर्ण घटनाक्रम में विनेश फोगाट को महिलाओं की 50 किलो कुश्ती स्पर्धा के फाइनल से पहले वजन अधिक पाए जाने के कारण बुधवार, 7 अगस्त को ओलंपिक से अयोग्य घोषित कर दिया गया।
 
विनेश ने ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनकर इतिहास रचा था। उन्हें आज देर रात स्वर्ण पदक का मुकाबला खेलना था। जिस तरह से वे खेल रहीं थी, सभी को उम्मीद ही नहीं बल्कि विश्वास था कि वे भारत गोल्ड मेडल ही लौटेंगी, लेकिन फाइनल मैच से ही भारत को पेरिस ओलंपिक्स में झटका लगा।  
उसके बाद प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर उनकी हिम्मत भी बांधी और कहा आप चैंपियन के चैंपियन उन्होंने आगे लिखा  "आज का झटका दुख देता है. काश शब्द उस निराशा की भावना को व्यक्त कर पाते जो मैं अनुभव कर रहा हूँ। साथ ही, मैं जानता हूं कि आप लचीलेपन का प्रतीक हैं। चुनौतियों का डटकर मुकाबला करना हमेशा से आपका स्वभाव रहा है। मजबूत होकर वापस आओ! हम सब आपके पक्ष में हैं."
 
एक भारतीय कोच ने कहा ,‘सुबह उसका वजन 100 ग्राम अधिक पाया गया। नियम इसकी अनुमति नहीं देते और उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया है।’
 

 
अयोग्य घोषित होने के मायने हैं कि उन्हें खेलों से खाली हाथ लौटना होगा क्योंकि अंतरराष्ट्रीय नियमों के तहत वजन अधिक पाए जाने पर पहलवान आखिरी तालिका में अंतिम स्थान पर रहता है।

webdunia

 
 
इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना को सुनने के बाद भारतीय पहलवान विनेश फोगाट के चाचा महावीर फोगाट (Mahavir Phogat) विनेश के अयोग्य घोषित होने पर रोने लगे। 
 

 
उन्होंने कहा, "मुझे कुछ नहीं कहना है। पूरे देश को गोल्ड की उम्मीद थी... नियम हैं लेकिन अगर किसी पहलवान का वजन 50-100 ग्राम अधिक है तो उन्हें आमतौर पर खेलने की अनुमति दी जाती है। मैं देश के लोगों से पूछूंगा।" निराश न हों, एक दिन वह निश्चित रूप से पदक लाएगी... मैं उसे अगले ओलंपिक के लिए तैयार करूंगा..."

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

53 किग्रा में अंतिम पंघाल को देख 50 किग्रा में ट्रायल की जिद की थी विनेश फोगाट ने