Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अच्छी खतरे की घंटी थी, रोमांचक जीत के बाद बोले श्रीजेश

हमें फॉलो करें अच्छी खतरे की घंटी थी, रोमांचक जीत के बाद बोले श्रीजेश

WD Sports Desk

, रविवार, 28 जुलाई 2024 (12:27 IST)
भारत के अनुभवी गोलकीपर पी आर श्रीजेश ने स्वीकार किया कि न्यूजीलैंड के खिलाफ पेरिस ओलंपिक के पहले मैच में 3 . 2 से मिली रोमांचक जीत आने वाले कठिन मैचों से पहले उनकी टीम के लिये खतरे की घंटी रही जबकि कोच क्रेग फुल्टोन ने टीम के प्रदर्शन पर खुशी जताई।
 
कप्तान हरमनप्रीत ने 59वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक पर गोल करके टीम को जीत दिलाई।

अपना चौथा ओलंपिक खेल रहे श्रीजेश ने कहा ,‘‘ ओलंपिक में पहला मैच कभी आसान नहीं होता। न्यूजीलैंड आसान टीम नहीं है और हमने भी कुछ गलतियां की । यह अच्छी खतरे की घंटी की तरह है। अहम बात यह है कि हमने तीन अंक बनाये।’
 
कोच फुल्टोन ने कहा ,‘‘ आस्ट्रेलिया और अर्जेंटीना का मैच भी 1 . 0 रहा। ओलंपिक में मुकाबले बहुत करीबी होते हैं। हमारे लिये यह जीत अहम है और खिलाड़ियों ने रणनीति पर अमल किया।’ (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तालिबान के कारण अफगानिस्तान छोड़ने वाली खिलाड़ी पेरिस में ब्रेक-डांसिंग में परचम लहराने को तैयार