Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Tuesday, 1 April 2025
webdunia

लोकसभा ने रचा इतिहास, प्रश्नकाल में सभी 20 प्रश्न पूछे गए

Advertiesment
हमें फॉलो करें Lok Sabha Question Hour
, बुधवार, 27 नवंबर 2019 (13:42 IST)
नई दिल्ली। लोकसभा ने बुधवार को प्रश्नकाल में सभी 20 तारांकित प्रश्नों का पूरक प्रश्न सहित मौखिक उत्तर दिया गया। अध्यक्ष ओम बिरला ने सभी सदस्यों और मंत्रीगणों को उनके सहयोग के लिए बधाई दी।

प्रश्नकाल पूरा होने पर अध्यक्ष ओम बिरला और संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सदन को बधाई दी। बिरला ने कहा कि वह सभी सदस्यों और सभी मंत्रीगणों को उनके सहयोग के लिए बधाई देते हैं । सदन में सभी 20 प्रश्नों के मौखिक जवाब उनके सहयोग के बिना संभव नहीं हो सकते थे।

उन्होंने कहा कि मैं कोशिश करूंगा कि सदस्य पूरा पूरा प्रश्न पूछें और मंत्री संक्षिप्त एवं सही जवाब दें। बिरला ने कहा कि प्रश्नकाल में सभी 20 प्रश्न पूरे होने के लिए सभी बधाई के पात्र हैं। सदन शांतिपूर्वक चला इसके लिए वह सभी का आभार व्यक्त करते हैं।

संसदीय कार्यमंत्री जोशी ने कहा कि वह सदन की ओर से सभी 20 प्रश्न पूछने एवं उत्तर प्राप्त करने का मौका दिये जाने एवं सदन के कुशलता पूर्वक संचालन के लिए अध्यक्ष बिरला को भी धन्यवाद एवं बधाई देते हैं।

प्रश्न संख्या 121 से प्रश्न संख्या 140 तक प्रधानमंत्री कार्यालय, कोयला, वाणिज्य एवं उद्योग, संचार, रक्षा, इलैक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रोद्यौगिकी, विदेश, विधि एवं न्याय, खान, कार्मिक, लोकशिकायत एवं पेंशन, रेलवे, अंतरिक्ष तथा सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन से संबंधित थे।

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, रक्षा राज्यमंत्री श्रीपद यशोनाईक, सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, विधि एवं न्याय और संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री संजय धोत्रे, प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह, रेल राज्यमंत्री सुरेश सी अंगड़ी और वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री सोम प्रकाश ने प्रश्नों के जवाब दिए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नकली दूध का कारोबार करने वालों को मिले फांसी