दुनिया के सबसे कुख्यात आतंकी ओसामा बिन लादेन की अमेरिकी कार्रवाई में हुई मौत को तकरीबन चार साल बीत चुके हैं लेकिन अब भी उससे जुड़े कई रहस्य हैं जो सामने आने पर बड़ी खबर बनते हैं। हाल ही में अमेरिकी कोर्ट में लादेन के एक सहयोगी के खिलाफ चल रहे मुकदमे की कार्रवाई के दौरान ऐसे फोटो पेश किए गए जिनमें 9/11 पर अमेरिकी हमले से पहले तोरा बोरा की पहाड़ियों में रह रहे लादेन और उसके दूसरे साथी नजर आ रहे हैं। तब लादेन गुमनामी की जिंदगी गुजार रहा था और अल-कायदा को ताकतवर बना रहा था। देखें लादेन और उसके ठिकाने की अब तक अनदेखी रही तस्वीरें।
सौजन्य : आईबीएन7