Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

12 साल के कार प्रेमी ने अमिताभ बच्चन को दी स्पोर्ट्स कार खरीदने की सलाह

webdunia
मुंबई। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के शो 'कौन बनेगा करोड़पति' सीजन12 में 14 दिसंबर से स्टूडेंट्स स्पेशल वीक दिखाया जा रहा है, जिसमें देशभर से चुने गए 8 प्रतिभाशाली नन्हें विद्यार्थी अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठकर खेलने के लिए प्रतियोगिता करेंगे
webdunia
इन कंटेस्टेंट्स में उडुपी, कर्नाटक से आए 12 वर्षीय अनामय दिवाकर को कारें बहुत पसंद हैं और वो भविष्य में अपनी खुद की कार निर्माण कंपनी खोलने का सपना देखते हैं।
webdunia
अनामय अभी सातवीं कक्षा में हैं, लेकिन उनके भविष्य का प्लान रेडी है। केबीसी में जीती हुई रकम से वो अपनी खुद की कार कंपनी खोलना चाहते हैं और इस रकम का कुछ हिस्सा जरूरतमंदों की मदद के लिए भी दान करना चाहते हैं।
webdunia
इस शो में आने से पहले अनामय ने अमिताभ बच्चन की कारों पर रिसर्च की थी और इस शो में उन्होंने बिग बी को एक स्पोर्ट्स कार खरीदने की सलाह दी।
webdunia
इस नन्हें प्रतिभाशाली बच्चों को देखकर अमिताभ बच्चन भी बेहद खुश हुए और उन्होंने अनामय से स्पोर्ट्स कार के बारे में सलाह मांगी। अनामय ने भी कारों के बारे में अपनी जानकारियों से बिग बी को चकित कर दिया।
.adspace {width: 80%;}