नेहा कक्कड़ ने शांताबाई पवार उर्फ 'सुपर आजी' को दिए एक लाख रुपए
मुंबई। टीवी शो इंडियन आइडल एक ऐसा मंच है जहां ना सिर्फ बेहतरीन म्यूज़िकल टैलेंट्स देखने को मिलते हैं बल्कि देशभर की कुछ प्रेरणादायक और दिल छू लेने वाली कहानियां भी सुनने को मिलती हैं।
हाल ही में इंडियन आइडल 2020 के मंच पर शांताबाई पवार आई थीं, जिन्हें पुणे की सड़कों पर अपनी लाठी-काठी परफॉर्मेंस के लिए और अपनी प्रेरणादायक इच्छाशक्ति के लिए जाना जाता है।
चर्चा के दौरान शांताबाई ने कहा कि अब अपनी शारीरिक अवस्था के चलते उन्हें लाठी-काठी एक्ट परफॉर्म करने में दिक्कत होती है। यह सुनकर नेहा इमोशनल हो गईं और उन्होंने शांताबाई के अच्छे काम में उनका सपोर्ट करने के लिए एक लाख रुपए देने की घोषणा कर दी।