ये रिश्ता क्या कहलाता है की गायु का मनाया बर्थडे
एक्ट्रेस सिमरन खन्ना, राजन शाही के टीवी धारावाहिक 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में गायु की भूमिका अदा करती हैं। कुछ दिन पहले उनका जन्मदिवस था। उस दिन शो के प्रोड्यूसर शहर से बाहर थे....
.... लेकिन वे गायु से वादा कर गए थे कि जैसे ही वे लौटेंगे, जश्न मनेगा। राजन ने अपना वादा निभाया। वे एक केक लेकर आए और ये रिश्ता क्या कहलाता है के परिवार के साथ जश्न मनाया गया।
राजन उन गिने-चुने प्रोड्यूसर्स में से एक हैं जो अपने कलाकारों और क्रू मेंबर्स का खास ध्यान रखते हैं। यदि किसी का कोई खास दिन हो तो वे उस दिन को यादगार बनाते हैं। उनका अपनी पूरी टीम के साथ एक विशेष रिश्ता है।
'ये रिश्ता क्या कहलाता है', लंबे चलने वाले डेली सोप्स में से एक है। फिलहाल इसमें सीरत की जिंदगी और गोयनका से उसकी मुलाकात पर फोकस किया जा रहा है।