Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

तमन्ना भाटिया ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, इंडिया कुट्योर वीक के रैंप पर किया खास अंदाज से राज

webdunia
तमन्ना भाटिया सच में सबसे टैलेंटेड एक्ट्रेसेज़ में से एक हैं, जो हमेशा स्क्रीन पर और बाहर भी अपनी प्यारी अदा से सबका दिल जीतती रही हैं।
webdunia
तमन्ना हर बार अपनी मौजूदगी से लोगों को हैरान कर देती हैं।
webdunia
इस बार भी तमन्ना ने इंडिया कुट्योर वीक 2025 में मशहूर डिज़ाइनर राहुल मिश्रा के लिए रैम्प पर चलकर सबकी नज़रें अपनी ओर खींच लीं हैं।
webdunia
तमन्ना ने शो की ओपनिंग और क्लोजिंग दोनों के लिए अलग-अलग आउटफिट पहने। आमतौर पर एक ही शख्स ओपनिंग और क्लोज़िंग दोनों नहीं करता, लेकिन तमन्ना ने ये पहली बार किया है।
webdunia
शो की ओपनिंग में उन्होंने स्ट्रैपलेस, फूलों वाले रंग-बिरंगे चमकीले गाउन में रैम्प वॉक किया जबकि क्लोज़िंग में सफेद लहंगे में नजर आईं। कहना होगा कि राहुल मिश्रा के लिए रैम्प पर उतरते वक्त उनका लुक बेहद शानदार था।