'बेल बॉटम' की शूटिंग पूरी कर मुंबई पहुंचे अक्षय कुमार और वाणी कपूर
अक्षय कुमार और वाणी कपूर फिल्म 'बेल बॉटम' की आउटडोर शूटिंग पूरी करने के बाद मुंबई लौट आए हैं। मुंबई एयरपोर्ट पर वाणी कपूर और अक्षय कुमार की तस्वीर सामने आई है।
इस एंटरटेनर के लिए अपनी शूटिंग पूरी करने वाली वाणी ने इस शूट को सुरक्षित व मनोरंजक बनाने का श्रेय अपने प्रोडक्शन हाउस, पूजा एंटरटेनमेंट को दिया।
वाणी कपूर ने कहा- बेलबॉटम की शूटिंग में बहुत मजा आया। यह अनुभव शानदार था। कोरोना महामारी की चुनौती के बावजूद टीम ने शूटिंग का सुगम व सुरक्षित वातावरण बनाकर रखा था। बड़ी क्रू के साथ भी हमने सुरक्षित रूप से शूट किया, जिसका श्रेय प्रोडक्शन टीम को जाता है