Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

किताब 'गुलज़ार सा'ब -हज़ार राहें मुड़ के देखीं' का विमोचन

webdunia
मुम्बई की एक शाम गुलज़ार हुई जहां उनके जीवनी पर लिखी किताब गुलजार सा'ब- हज़ार राहें मुड़ के देखी का विमोचन हुआ।
webdunia
इस शाम को अपनी खूबसूरती से बागबान किया ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने जो इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर आई। गुलज़ार साहब की चार फिल्मों में नायिका के तौर पर हेमा जी अपनी गहरी छाप छोड़ चुकी हैं।
webdunia
हेमा मालिनी ने 1975 में आई अपनी फिल्म ‘खुशबू’ को लेकर भी चर्चा की। उन्होंने बताया कि एक जमाने में हीरोइन लंबे बाल और हाई मेकअप को लेकर ज्यादा सजग रहती थीं। अगर हमारे बाल लंबे नहीं होते थे तो हम बालों में विग लगाकर रहते थे।
webdunia
हेमा मालिनी ने अपने डांस एक्सप्रेशन के बारे में भी बात की। एक्ट्रेस ने बताया जब वो डांस करतीं थीं तो उनकी आंखें ऊपर चढ़ जाती थी, लेकिन गुलजार को ये पसंद नहीं आता था तो वो हेमा मालिनी को कई टेक लेने के लिए बोलते थे।
webdunia
गुलजार ने कहा मैं सीखने के लिए तैयार हूं और इंसान को सीखते रहना चाहिए। अगर मैं बड़ा हो गया तो सीखना बंद कर दूंगा। कोई भी व्यक्ति जीवन में अकेले कुछ भी हासिल नहीं कर सकता।
webdunia
'गुलजार साब: हजार राहें मुड़ के देखीं’ पुस्तक राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता यतींद्र मिश्रा द्वारा लिखी गई है और वाणी प्रकाशन समूह ने इसे प्रकाशित किया है।