आमिर खान और अमिताभ बच्चन की फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' का ट्रेलर लांच
आखिरकार इंतजार की घड़ियां समाप्त हुईं और वर्ष की सबसे बड़ी और इंतजार की जाने वाली फिल्मों में से एक 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' का ट्रेलर रिलीज हो ही गया है।
इस फिल्म में पहली बार आमिर खान और अमिताभ बच्चन ने स्क्रीन शेयर किया है और यह इस फिल्म का सबसे बड़ा आकर्षण है।
आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्देशित इस फिल्म का निर्देशन विजय कृष्ण आचार्य ने किया है। फिल्म में कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख भी लीड रोल में हैं।
यह फिल्म दिवाली पर 8 नवंबर को प्रदर्शित होगी। इसे तमिल और तेलुगु में भी रिलीज किया जाएगा। यह 3-डी फॉर्मेट में भी रिलीज होगी।