फिल्म 'उरी' की सक्सेस पार्टी
आरएसवीपी की 'उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक' 2019 की पहली ब्लॉकबस्टर हिट बन गई है और फिल्म अपनी रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है।
फ़िल्म की सफलता का जश्न मनाने के लिए निर्माताओं ने एक शानदार पार्टी का आयोजन किया था जिसमें निर्माता रोनी स्क्रूवाला, विक्की कौशल, यामी गौतम, मोहित रैना और कीर्ति कुल्हारी जैसे तमाम सितारे अपनी उपस्थिति से चार चांद लगाते हुए नज़र आए।
साल 2019 की पहली फ़िल्म उरी ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ दिए है और अन्य फिल्मों के लिए एक बेंचमार्क स्थापित कर दिया है।
साल की पहली कंटेंट फिल्म, उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक, दर्शकों का दिल जीत रही है और इसी के साथ 2019 की पहली ब्लॉकबस्टर बन गई है।