प्रिया-सनी के रोका समारोह में जमकर नाचे टीवी सितारे
मुंबई। इस बार ज़ी टीवी ने अपने दर्शकों के साथ अपना रिश्ता और मजबूत बनाने के लिए एक कदम आगे बढ़ाया है। यह चैनल अपने प्रतिष्ठित वार्षिक अवॉर्ड शो 'जी रिश्ते अवॉर्ड्स' के दौरान एक रियल लाइफ जोड़ी प्रिया सिंह और सनी कक्कर की शादी कराने जा रहा है।
जी परिवार के सभी सितारों की उपस्थिति में इस जोड़ी की रोका सेरेमनी हुई, जिसमें टीवी सितारों ने चमकर डांस किया। इसके बाद बहुप्रतीक्षित जी रिश्ते अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन की घोषणा भी की गई।
इस खूबसूरत शाम में ग्लैमर का तड़का लगाते हुए जी टीवी के मशहूर कलाकार शब्बीर अहलुवालिया, श्रीति झा, धीरज धूपर, श्रद्धा आर्य, मनित जौरा, ईशा सिंह और कई अन्य कलाकार खूबसूरत लिबासों में सजे रेड कारपेट पर नजर आए।