टीवी पर फिर लौट रही हैं एकता कपूर की 'नागिन'
टीवी के पॉपुलर शो नागिन का चौथा सीजन यानी 'नागिन 4' जल्द ही दस्तक देने जा रहा है। हाल ही में शो के प्रोमो लॉन्च के लिए मुंबई में एक इवेंट आयोजित किया गया, जिसमें शो के सभी मुख्य कलाकारों ने शिरकत की।
नागिन 4 में निया शर्मा, जसमीन भसीन और विजयेंद्र कुमरिया लीड भूमिका में हैं। शो को नया सह-शीर्षक 'भाग्य का जहरीला खेल' भी दिया गया है।
शो में नयनतारा का किरदार निभा रही एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन ने अपने किरदार के बारे में बताते हुए कहा, वह बहुत खूबसूरत और साहसी लड़की है। वह अपने परिवार को खो देने के बाद अंदर से टूट जाती है।
देव पारेख का किरदार निभा रहे एक्टर विज्येंद्र कुमेरिया अपने किरदार के बारे में बताते हुए कहा, 'मैं एक व्यवसायी परिवार से ताल्लुक रखता हूं और बहुत लम्बे समय से कतर में रहता हूं।
वहीं एक और मुख्य किरदार निभा रही एक्ट्रेस शायंतनी घोष ने अपने किरदार के बारे में बताते हुए कहा, 'मेरे किरदार का नाम मान्यता है। नागिन की कहानी मान्यता की जिंदगी से ही शुरू होती है।
शो 14 दिसंबर से शनिवार और रविवार रात 8 बजे प्रसारित किया जाएगा।