'सुपर डांसर चैप्टर 4' : स्पेशल गेस्ट बनकर पहुंचेंगे जैकी श्रॉफ और संगीता बिजलानी
14 अगस्त की शाम बेहद भव्य होने जा रही है क्योंकि सोनी टीवी का सुपर डांसर - चैप्टर 4 अपने दर्शकों के लिए अपनी तरह का एक यादगार अनुभव लेकर आ रहा है।
रियलिटी शोज़ के इतिहास में पहली बार और संभवतः पूरी दुनिया में ऐसा पहली बार होगा, जब एक ही एपिसोड में विश्व भर के 75 अलग-अलग डांस फॉर्म्स के साथ दर्शकों का मनोरंजन किया जाएगा।
कंटेस्टेंट्स की परफॉर्मेंस से लेकर ग्रुप एक्ट्स और ऐसी बहुत-सी खूबियों के साथ यह शनिवार बेहद यादगार होगा। इस दौरान, अपनी मौजूदगी के साथ मनोरंजन का मजा बढ़ाने आ रहे हैं दो बहुत खास मेहमान - संगीता बिजलानी और जैकी श्रॉफ।
जैकी श्रॉफ और संगीता बिजलानी, दोनों ने ही सुपर डांसर - चैप्टर 4 के सेट पर शानदार वक्त गुजारा और 'गजर ने किया है इशारा' और 'गली गली में फिरता है' जैसे चार्टबस्टर गानों के साथ मंच पर वही पुराना जोश जगाया।