मुंबई में हाईवे पर 10 फुट लंबा अजगर देख रुक गई गाड़ियों की रफ्तार
मुंबई। ईस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे पर 10 फुट लंबे अजगर के आ जाने की वजह से सोमवार सुबह ट्रैफिक जाम लग गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों के मुताबिक उपनगरीय चूनाभट्टी इलाके में राजमार्ग पर वाहन चालकों ने एक अजगर को देखा। उन्होंने कहा कि करीब 10 फुट लंबे इस अजगर को सड़क पार करता देख वाहन चालक रुक गए, जिसकी वजह से इस व्यस्त राजमार्ग पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई।
सड़क पार करने के बाद अजगर एक कार के नीचे छिप गया। अधिकारी ने कहा कि करीब एक घंटे बाद सांप पकड़ने वालों का दल वहां पहुंचा और उन्होंने अजगर को बचाया।
अधिकारी ने कहा कि इस दौरान स्थानीय पुलिसकर्मी और याताताय पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने वाहनों की आवाजाही बहाल कराई।