Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दुनिया का सबसे बड़ा कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू

webdunia
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शनिवार को कोरोनावायरस महामारी के खिलाफ शुरू किए गए दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के तहत शनिवार को भारत में अग्रिम पंक्ति के 1.6 लाख से अधिक स्वास्थ्यकर्मियों और सफाईकर्मियों को टीके की पहली खुराक दी गई।
webdunia
इसके साथ ही 10 महीनों में लाखों जिंदगियों और रोजगार को लील लेने वाली इस महामारी के खात्मे की उम्मीद जगी है। कोविड-19 महामारी के खिलाफ अग्रिम मोर्चे पर कार्यरत कर्मियों के टीकाकरण पर आने वाले खर्च को केंद्र सरकार वहन करेगी।
webdunia
भारत में करीब 1 करोड़ लोगों के संक्रमित होने और 1.5 लाख लोगों की मौत के बाद देश ने 'कोविशील्ड' और 'कोवैक्सीन' टीके के साथ महामारी को मात देने के लिए पहला कदम उठाया है और देशभर के स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण किया जा रहा है।
webdunia
अभियान की शुरुआत से पहले राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि टीके की दो खुराक लेनी बहुत जरूरी है और इन दोनों के बीच लगभग एक महीने का अंतर होना चाहिए।
webdunia
प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों के 'मेड इन इंडिया' टीकों की सुरक्षा के प्रति आश्वस्त होने के बाद ही इसके उपयोग की अनुमति दी गई है।
webdunia
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारा टीकाकरण कार्यक्रम मानवता की चिंता से प्रेरित है, जिन लोगों को सबसे अधिक खतरा है उन्हें प्राथमिकता मिलेगी।