एक माह बाद दिल्ली में मेट्रो सेवाओं की शुरुआत
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सोमवार को 28 दिनों बाद दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनों पर सेवाओं की शुरूआत हो गई और इस दौरान 50 प्रतिशत यात्रियों ने ही मेट्रो में सवारी की। (JUNE 7, 2021)
कोरोना की दूसरी लहर के बाद पिछले महीने दिल्ली सरकार ने मेट्रो सेवाओं को बंद कर दिया था और अब राजधानी में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में आने के बाद मेट्रो की शुरूआत हुई।
मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने एक विज्ञप्ति में बताया कि मेट्रो रेल में कोरोना संबंधी दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर नजर रखने के लिए नौ फ्लाइंग दस्तों को तैनात किया गया था।