कश्मीर घाटी में घनघनाई फोन की घंटियां, चेहरों पर बिखरी मुस्कुराहट
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में गत 5 अगस्त को अनुच्छेद 370 को हटाने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटने संबंधी केंद्र सरकार के निर्णय के बाद पिछले 10 सप्ताह से बंद पोस्टपेड मोबाइल फोन सेवाएं सोमवार को बहाल कर दी गईं।
सोमवार दोपहर से घाटी के 40 लाख से ज्यादा मोबाइल फोन एक्टिव हो गए हैं।
लोगों को इंटरनेट के लिए अभी कुछ और दिनों का इंतजार करना पड़ेगा।