Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

तीर्थयात्रियों का 10वां जत्था अमरनाथ के लिए रवाना

webdunia
दक्षिण कश्मीर के हिमालयी क्षेत्र में स्थित अमरनाथ मंदिर के लिए 7,800 से अधिक तीर्थयात्रियों का 10वां जत्था बुधवार को यहां आधार शिविर से रवाना हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। (12/07/2023)
webdunia
रामबन में जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग के एक हिस्से के बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण जम्मू आधार शिविर से 3 दिनों तक यात्रा निलंबित रहने के बाद मंगलवार दोपहर फिर शुरू हुई थी।
webdunia
1 जुलाई से अब तक कुल 1,37,353 तीर्थयात्री अमरनाथ मंदिर के दर्शन कर चुके हैं।
webdunia
हिमालयी क्षेत्र में स्थित 3,888 मीटर ऊंचे गुफा मंदिर की 62 दिवसीय वार्षिक तीर्थयात्रा 1 जुलाई को शुरू हुई, जो 31 अगस्त तक चलेगी।
webdunia
बुधवार तड़के 3.15 बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 339 वाहनों के काफिले में 7,805 तीर्थयात्री यहां भगवती नगर आधार शिविर से घाटी के लिए रवाना हुए।
webdunia
30 जून से अब तक जम्मू आधार शिविर से 56,303 तीर्थयात्री घाटी के लिए रवाना हो चुके हैं।
.adspace {width: 80%;}