Weather: मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड
भोपाल। मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर आज भी अधिकतर स्थानों पर जारी रहा। इस दौरान प्रदेश में सात जिलों में कोल्ड-डे (शीतल दिन) रहा, तो वहीं अनेक स्थानों पर शीतलहर का प्रभाव देखा गया, जिसके चलते ठंड के तेवर सख्त बने रहे।
वहीं, कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा भी हुई। मौसम विज्ञान केन्द्र भोपाल के वरिष्ठ वैज्ञानिक पीके साहा ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से प्रदेशभर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है।
इस दौरान सागर में तीव्र शीतलहर तथा सतना, खजुराहो, टीकमगढ़, धार, खंडवा, रतलाम, दतिया और गुना में शीतलहर चली, जिससे ठंड के तेवर सख्त बने रहे हैं।