जम्मू-कश्मीर में मौसम की पहली बर्फबारी
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में मौसम का मिजाज बदल गया है। भारी बर्फबारी के चलते चारों ओर बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है।
जम्मू-कश्मीर के मशहूर पर्यटन स्थल गुलमर्ग में चारों ओर बर्फ ही बर्फ दिखाई दे रही है।
दूसरी ओर मैदानी इलाकों में भी बारिश के चलते तापमान में काफी गिरावट आई है।
बर्फबारी के कारण ऐहतियात के तौर पर मुगल रोड बंद कर दिया गया है।
पूरा जम्मू कश्मीर भयानक सर्दी की चपेट में।
मौसम विभाग के अनुसार राज्य में अगले दो दिन तक मौसम के तेवर इसी तरह तीखे रहेंगे।
कश्मीर में कई दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ था। मंगलवार देर रात वादी में अधिकांश इलाकों में तेज हवा व बारिश का सिलसिला शुरू हो गया।
बुधवार तड़के मौसम का मिजाज और बिगड़ गया और ऊपरी इलाकों में हिमपात शुरू हो गया।