पिंक बॉल टेस्ट : विराट कोहली ने पूरे किए सबसे तेज 5 हजार रन
कोलकाता। बांग्लादेश के खिलाफ ईडन गार्डन पर खेले गए ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट मैच के पहले दिन 32 रन बनाते ही भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली सबसे तेज 5 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए।
विराट ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग और वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर क्लाइव लॉयड का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
पहले दिन के खेल में विराट ने दो धुरंधर क्रिकेटरों को पीछे छोड़ दिया और कप्तान के रूप में सबसे तेज 5 हजार रन बनाने वाले क्रिकेटर बन गए।
विराट ने यह उपलब्धि 86वीं पारी में अर्जित की। रिकी पोंटिंग ने 97 और क्लाइव लॉयड ने 106वीं टेस्ट पारी में 5 हजार रन बनाए थे। विराट अब 5 हजार रन बनाने वाले दुनिया के छठे क्रिकेटर बन गए हैं।