FIFA World Cup 2018 : 48 साल बाद विश्व कप का शुरुआती मैच जीता उरुग्वे
येकाटेरिनबर्ग। जोस गिमिनेज के 89वें मिनट में शक्तिशाली 'हैडर' से दागे गए गोल की मदद से दो बार के पूर्व चैंपियन उरुग्वे ने मिस्र को फीफा विश्वकप फुटबॉल टूर्नामेंट के ग्रुप 'ए' मुकाबले में 1-0 से हराकर टूर्नामेंट में विजयी शुरुआत की।
उल्लेखनीय है कि 1970 के बाद पहली बार उरुग्वे ने वर्ल्ड कप में अपना शुरुआती मैच जीता।
12 सालों के बाद उरुग्वे और मिस्र की टीमें आमने-सामने थी।
दो बार के विश्व चैम्पियन उरुग्वे का प्रदर्शन बीते दो विश्व कप में शानदार रहा है और वह 2010 और 2014 में प्री क्वार्टर फाइनल तक अपनी चुनौती कायम रखने में सफल रही।
फीफा वर्ल्ड कप