Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इंडियन आइडल 12 में होगा अल्का याग्निक और कुमार सानू का मुकाबला

webdunia
मुंबई। बॉलीवुड में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले सदाबहार गाने, 90 के दशक में बनाए और निर्देशित किए गए हैं। नाइंटीज़ का यही जोश और जलवा बरकरार रखते हुए सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न इंडियन आइडल सीजन 12, नाइंटीज़ स्पेशल एपिसोड लेकर आ रहा है।
webdunia
इस स्पेशल एपिसोड में म्यूज़िक इंडस्ट्री के कुछ लेजेंड्स आएंगे, जिनमें अल्का याग्निक, कुमार सानू और उदित नारायण शामिल हैं! इस शो के सभी कंटेस्टेंट्स भी म्यूज़िक इंडस्ट्री के इन आइकॉन्स के सामने परफॉर्म करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं।
webdunia
दिलचस्प बात यह है कि इस एपिसोड में अल्का याग्निक और कुमार सानू के बीच 90 स्पेशल मुकाबला होगा। ऐसे में कंटेस्टेंट्स ने भी अपने-अपने साइड चुन लिए हैं। जहां सभी लड़कियां कुमार सानू की तरफ होंगी, वहीं सारे लड़के अल्का याग्निक के साथ रहेंगे।
webdunia
इस नाइंटीज़ स्पेशल एपिसोड की थीम और हाइलाइट यह होगी कि इसमें 100 से ज्यादा गाने शामिल होंगे और यही खूबी इस एपिसोड के लिए उत्सुकता और बढ़ा देती है।