Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

महाकुंभ मेले में इस्कॉन के शिविर में लगी आग, 22 टेंट जलकर खाक

Advertiesment
हमें फॉलो करें mahakumbh mela police
, शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2025 (12:52 IST)
fire in Mahakumbh : प्रयागराज महाकुंभ में शुक्रवार को एक बार फिर आग लग गई। महाकुंभ नगर के सेक्टर-18 में स्थित अंतरराष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ (इस्कॉन) के शिविर में सुबह आग लग गई। हादसे में करीब 20 से 22 टेंट जलकर खाक हो गए। दमकलकर्मियों ने आग पर पूरी तरह काबू पा लिया है।
 
मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रमोद शर्मा ने बताया कि सेक्टर-18 स्थित इस्कॉन के शिविर में आग लगने की सूचना मिलने पर तत्काल कदम उठाते हुए दमकल केंद्र से गाड़ियां रवाना की गईं और आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है। उन्होंने बताया कि आग की चपेट में आने से 20 से 22 टेंट जलकर खाक हो गए हैं और किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
 
महाकुंभ मेला पुलिस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि मेला क्षेत्र के सेक्टर-18 में लगी आग को दमकल विभाग की टीम ने त्वरित कदम उठाते हुए नियंत्रित कर लिया। उपरोक्त घटना मे कोई जनहानि नहीं हुई है, न ही कोई घायल हुआ है।
 
उल्लेखनीय है कि महाकुंभ मेला क्षेत्र में पहले भी कई बार आगजनी की घटनाएं हो चुकी है। हालांकि इनमें किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। महाकुंभ में अब तक करीब 40 करोड़ लोग स्नान कर चुके हैं। 
Edited by : Nrapendra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi