Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी भीषण आग, सिलेंडरों में ब्लास्ट, कई टेंट जले

Advertiesment
हमें फॉलो करें प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी भीषण आग, सिलेंडरों में ब्लास्ट, कई टेंट जले

हिमा अग्रवाल

, रविवार, 19 जनवरी 2025 (16:41 IST)
प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में भीषण आग लग गई है। मीडिया खबरों के मुताबिक यह आग अखाड़े से आगे वाली सड़क पर लोहे के ब्रिज के नीचे लगी है। फायर बिग्रेड मौके पर पहुंच गई है। इलाके को सील कर दिया गया है।आग ने और टेंटों को अपनी चपेट में ले लिया है। प्रयागराज में कुंभ मेला अपने पूरे शाबाब पर है। ऐसे में परिक्षेत्र के शास्त्रीय ब्रिज सेक्टर 19 कैंप में आग लगने की सूचना से हड़कंप मच गया है।
webdunia

आग की लपटों को देखकर श्रद्धालु दहशत में आ गए हैं। तत्काल प्रभाव से दमकल की 6 गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हुई है। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण टेंट में रखें हुए गैस सिलेंडर माना जा रहा है।

आग के साथ तेज धमाकों की आवाज से आसपास के श्रद्धालु सहम गए हैं। इस आग में 25 के करीब टेंट झुलस गए हैं। फायर ब्रिगेड, एनडीआरएफ और अन्य विभाग की टीमें आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है। आग हवा के चलते फैलती जा रही है। पुलिस प्रशासन ने बेरिकेडिंग करते हुए क्षेत्र में आवाजाही रोक दी है। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। 
webdunia

इसमें उनमें रखे गैस सिलेंडरों में लगातार ब्लास्ट हो रहे हैं। 20 से 25 टेंट जल गए हैं। हवा तेज होने से आग के फैलने का खतरा बना हुआ है, फिलहाल कोई जनहानि की खबर नहीं है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi