Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Mahakumbh 2025 : प्रयागराज संगम स्टेशन को अगले आदेश तक बंद किया गया, भीड़ बढ़ने की वजह से फैसला

Advertiesment
हमें फॉलो करें mahakumbh

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

महाकुंभ , रविवार, 9 फ़रवरी 2025 (20:04 IST)
रविवार होने के कारण महाकुंभ मेला क्षेत्र में जबरदस्त भीड़ है। लोग कई किलोमीटर पैदल चलने पर मजबूर हैं। पूर्णिमा का शाही स्नान होने से भी श्रद्धालुओं की भीड़ है। प्रयागराज में महाकुंभ के चलते भारी भीड़ के कारण संगम रेलवे स्टेशन को बंद कर दिया गया है। स्टेशन बंद होने से यात्री परेशान हैं जबकि मार्गों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। प्रशासन यातायात सुचारू करने के प्रयास में जुटा है। 

बढ़ती भीड़ के बाद प्रयागराज संगम स्टेशन को अगले आदेश तक बंद किया गया है। बता दें कि प्रयागराज संगम स्टेशन, संगम से सबसे नजदीक है। स्टेशन की कुल क्षमता 1000 से 2000 लोगों की है लेकिन भीड़ ज्यादा होने की वजह से स्टेशन को बंद कर दिया गया है। हालांकि ट्रेनों का परिचालन नहीं रोका गया है।
 
मीडिया खबरों के मुताबिक सभी स्टेशनों पर RPF के जवानों की तैनाती बढ़ा दी गई है। अधिकारियों को स्टेशन पर ही रहने के लिए आदेश दिया गया है, जिससे क्राउड मैनेजमेंट हो सके। आज 150 से अधिक स्पेशल ट्रेनों को चलाया जा चुका है। रात तक करीब 200 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।

महाकुंभ मेले में भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने भी जंक्शन पर प्रवेश और निकास का मार्ग अलग-अलग कर दिया है। दूसरी ओर जाम से जूझते श्रद्धालुओं का कहना है कि वीवीआईपी कल्चर के कारण परेशानियां बढ़ रही हैं। मीडिया खबरों के मुताबिक वाराणसी, लखनऊ, कानपुर, रीवा से प्रयागराज आने वाले रास्तों की बात की जाए तो यहां 10 से 15 किलोमीटर लंबी लाइन लगी हुई है।
ALSO READ: Maha Kumbh 2025 : महाकुंभ जा रहे हों तो पहले पढ़ लें यह खबर, प्रयागराज जाने वाले वाहनों को मध्यप्रदेश में रोका गया
शहर से बाहर निकलने में भी पसीने छूट जा रहे हैं। डीआईजी कुंभ वैभव कृष्ण के मुताबिक वीकेंड के चलते अचानक से भीड़ बढ़ गई है। रूट डाइवर्जन भी लागू किया गया है। हमारा सबसे पहला उद्देश्य है कि लोग सकुशल स्नान करें, इसलिए संगम पर भीड़ को रुकने नहीं दिया जा रहा है। स्नान के बाद भीड़ को वहां से हटाया जा रहा है। शनिवार को भी भारी यातायात के कारण और अत्यधिक भीड़ होने से रोकने के लिए प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुंभ में जाने वाले सैकड़ों वाहनों को मध्यप्रदेश में रोक दिया गया था।

webdunia
अखिलेश ने बताया जाम से मुक्ति का उपाय : समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को महाकुंभ के दौरान जाम के संकट से उबरने और यात्रा बाधा दूर करने के लिए सरकार को राज्य में वाहनों को टोल मुक्त करने की सलाह दी।
सपा प्रमुख ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा “महाकुंभ के अवसर पर उत्तर प्रदेश में वाहनों को टोल मुक्त किया जाना चाहिए, इससे यात्रा में बाधा कम होगी और जाम का संकट भी।” उन्होंने लिखा, “जब फ़िल्मों को मनोरंजन कर मुक्त किया जा सकता है तो महाकुंभ के महापर्व पर गाड़ियों को कर मुक्त क्यों नहीं?” 

कटनी, मैहर और रीवा से प्रयागराज जाने वाले रास्तों पर कई किलोमीटर का लंबा जाम लगा हुआ है। अधिकारी वापस जाने या फिर एक से दो दिन रुकने की अपील श्रद्धालुओं से कर रहे हैं।
 
मप्र में ट्रक और एसयूवी की टक्कर : मध्यप्रदेश के सतना जिले में रविवार को महाकुंभ के लिए लोगों को प्रयागराज ले जा रहे एक मिनी ट्रक और ‘एसयूवी’ कार की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य व्यक्ति घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
 
मझगवा थाना प्रभारी आदित्य नारायण धुर्वे ने बताया कि जिला मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर सतना-चित्रकूट राजकीय राजमार्ग पर रात करीब एक बजकर 30 मिनट पर यह दुर्घटना हुई। टक्कर के बाद ट्रक पलट गया था।
 
दुर्घटना के कारण सड़क पर यातायात अवरुद्ध हो गया, जिसे बाद में पुलिस ने खुलवाया। अधिकारी ने बताया कि पिकअप ट्रक (मिनी ट्रक) में सवार लोग मध्य प्रदेश के जबलपुर से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ में शामिल होने जा रहे थे।
 
उन्होंने बताया कि वहीं स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) में सवार लोग प्रयागराज से चित्रकूट होते हुए दमोह जा रहे थे। अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान महेंद्र पटेल (52), मनीषा पटेल (31) और उनके बेटे जितेंद्र पटेल (11) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि दोनों वाहनों में सवार दस अन्य लोग घायल हो गए, जिनका जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi