Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Prayagraj Mahakumbh : श्रद्धालुओं की सुरक्षा को तैनात होगी घुड़सवार पुलिस, पूरे मेला क्षेत्र में करेगी गश्‍त

हमें फॉलो करें Prayagraj Mahakumbh : श्रद्धालुओं की सुरक्षा को तैनात होगी घुड़सवार पुलिस, पूरे मेला क्षेत्र में करेगी गश्‍त

अवनीश कुमार

प्रयागराज , शुक्रवार, 15 नवंबर 2024 (19:51 IST)
Prayagraj Mahakumbh 2025 : आगामी महाकुंभ 2025 के मद्देनजर श्रद्धालुओं की सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। मेला क्षेत्र में भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं, ताकि श्रद्धालुओं को कोई कठिनाई न हो और वे सुरक्षित रूप से स्नान और पूजा-अर्चना कर सकें।
उत्तर प्रदेश पुलिस के अधिकारियों की मानें तो भीड़ नियंत्रण के लिए मेला क्षेत्र में घुड़सवार पुलिस तैनात की जाएगी। यह पुलिस जवान न केवल भीड़ को नियंत्रित करेंगे, बल्कि पूरे क्षेत्र में गश्त भी करेंगे ताकि किसी भी अप्रिय घटना को समय रहते रोका जा सके। इन घुड़सवार पुलिस जवानों का विशेष प्रशिक्षण हाल ही में आरंभ हो चुका है, जो अगले कुछ महीनों तक चलेगा।
प्रशिक्षण में इन जवानों को घुड़सवारी के अलावा भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा उपकरणों का सही उपयोग और सामान्य कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक कौशल सिखाए जाएंगे। पुलिस विभाग का कहना है कि घुड़सवार पुलिस की तैनाती से मेला क्षेत्र में सुरक्षा को एक नया आयाम मिलेगा, क्योंकि घोड़े पर सवार पुलिसकर्मी अधिक गतिशीलता के साथ कठिन स्थानों तक पहुंच सकते हैं। 
इसके अलावा पुलिस द्वारा मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरों, ड्रोन निगरानी और पैदल गश्त की व्यवस्था भी की जा रही है। प्रशासन का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि महाकुंभ 2025 एक सुरक्षित और सफल आयोजन हो, जहां श्रद्धालु बिना किसी भय और चिंता के अपनी धार्मिक क्रियाएं पूरी कर सकें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi