Prayagraj Mahakumbh 2025 : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ के लिए बड़ी संख्या में साधु संतों का आना जारी है। इस बीच महाकुंभ मेला स्थल पर कई स्थानों पर पोस्टर लगे हैं जो डरेंगे तो मरेंगे का संदेश दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि महाकुंभ से पहले ये पोस्टर जगदगुरु रामानंदाचार्य नरेंद्राचार्य की तरफ से लगवाए गए हैं। रामानंदाचार्य के फोटो के साथ लगा एक अन्य पोस्टर सनातन सात्विक है पर कायर नहीं भी लोगों के भी चर्चा का विषय बना हुआ है।
रामानंदाचार्य की तस्वीरों के साथ बने ये पोस्टर प्रयागराज में महाकुंभ क्षेत्र में कई जगहों पर लगे देखे जा सकते हैं। यह पोस्टर मेला क्षेत्र में चर्चा के विषय बने हुए हैं। इसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 'बंटेंगे तो कटेंगे' के नारे से जोड़कर देखा जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र चुनाव से पहले 'बंटेंगे तो कटेंगे' और 'एक रहेंगे, सेफ रहेंगे' जैसे राजनीतिक नारों ने देश की सियासत गरमा दी थी। जनवरी में शुरू होने जा रहे महाकुंभ से पहले इन पोस्टरों को लेकर एक बार फिर विवाद गहरा सकता है।
हर 12 साल में होने वाला महाकुंभ प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। महाकुंभ में करीब 45 करोड़ तीर्थयात्रियों के आने की उम्मीद है।
edited by : nrapendra gupta