Maha Kumbh 2025: 12 किमी घाट, 29 मंदिरों का श्रृंगार, महाकुंभ में स्वागत को तैयार संगम
, शनिवार, 4 जनवरी 2025 (11:10 IST)
29 प्राचीन मंदिरों का सौन्दर्यीकरण : महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं को धार्मिक और आध्यात्मिक अनुभव को बेहतर बनाने के उद्देश्य से 29 प्राचीन मंदिरों का जीर्णोद्धार और सौन्दर्यीकरण किया गया है। इन मंदिरों को ऐतिहासिक महत्व के साथ ही आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है ताकि श्रद्धालु सुगमता से दर्शन कर सकें।
ALSO READ: Prayagraj kumbh mela 2025 date: प्रयागराज में महाकुंभ स्नान कब से कब तक चलेगा?
देश-विदेश से उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़ : महाकुंभ में भाग लेने के लिए भारत के विभिन्न राज्यों और विदेशों से लाखों श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचने लगे हैं। जिला प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रांसपोर्ट, चिकित्सा, पेयजल और ठहरने की व्यवस्था की है। इसके साथ ही, श्रद्धालुओं को कुंभ मेले की जानकारी प्रदान करने के लिए डिजिटल सूचना केंद्र भी बनाए गए हैं।
ALSO READ: प्रयागराज महाकुंभ में जारी होगी हिन्दू आचार संहिता, कुरीतियों को दूर करने पर जोर
Edited by: Ravindra Gupta