Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

महाकुंभ : अखिलेश यादव ने प्रयागराज पहुंचकर लगाई संगम में डुबकी, BJP ने कहा- अब सकारात्मक बोलेंगे

Advertiesment
हमें फॉलो करें महाकुंभ : अखिलेश यादव ने प्रयागराज पहुंचकर लगाई संगम में डुबकी, BJP ने कहा- अब सकारात्मक बोलेंगे

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

प्रयागराज , रविवार, 26 जनवरी 2025 (15:27 IST)
उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार को प्रयागराज पहुंचे। वहां उन्होंने संगम तट पहुंचकर पवित्र त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाई। इस दौरान सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए थे। अखिलेश यादव ने त्रिवेणी संगम में पहुंचकर जब डुबकी लगाई, उस समय समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में वहां मौजूद रहे। भाजपा ने उन पर निशाना साधा। अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने कभी गलत प्रचार नहीं किया है। 
इससे पहले मकर संक्रांति के मौके पर अखिलेश यादव ने हरिद्वार स्थित हर की पौड़ी पर आस्था की डुबकी लगाई थी। पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी पूरी कैबिनेट के साथ महाकुंभ पहुंचे थे। पूरी योगी कैबिनेट ने पवित्र संगम में आस्था के डुबकी लगाई थी।
आंकड़ों पर उठाए थे सवाल 
अखिलेश यादव के प्रयागराज दौरे पर भाजपा ने निशाना साधा। भाजपा ने कहा कि उम्मीद है अब वे सकारात्मक बोलेंगे। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महाकुंभ के आंकड़ों पर सवाल खड़े किए थे। अखिलेश यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में महाकुंभ को लेकर कहा था कि सरकार का हर आंकड़ा फर्जी है। उन्होंने कहा था कि कुछ ट्रेनें खाली जा रही है। सुनने में ये भी आया है कि गोरखपुर वाली ट्रेन खाली गई है। मोटी-मोटी बात ये है कि भाजपा का हर आंकड़ा फर्जी है। Edited by : Sudhir Sharma  

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi